January 24, 2025

सावन में सोमवार व्रत करने से महादेव की पूजा से होगी दोगुना पुण्यफल की प्राप्ति

Religious/Alive News : सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को बहुत प्रिय है। कहा जाता है कि सावन में पूरे माह शिव जी मां पार्वती के साथ धरती पर विचरण करते हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं। यही वजह है कि इस इस पूरे माह में शिव भक्त विधि-विधान से पूजा करते हैं और अपने आराध्य देव को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं। शिव जी की कृपा दिलाने वाला सावन का महीना जल्द ही शुरू होने वाला है। शिव जी के प्रिय महीने की शुरुआत इस साल 4 जुलाई से हो रही है और इसका समापन 31 अगस्त को होगा। इस साल सावन दो महीने तक रहेगा। साथ ही इस बार सावन में 8 सोमवार पड़ रहे हैं, जो कि शिव पूजा के लिए बहुत शुभ माने जाते हैं, लेकिन सावन सोमवार के अलावा भी इस माह में कुछ तिथियां हैं, जो शिव जी को प्रसन्न करने के लिए बहुत खास मानी जा रही हैं।

सावन मासिक शिवरात्रि
प्रत्येक महीने में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है। इस बार सावन दो महीने का है, इसलिए इस माह मासिक शिवरात्रि भी दो बार पड़ रही है। पहली मासिक शिवरात्रि 15 जुलाई, शनिवार को है। वहीं दूसरी 14 अगस्त, सोमवार को है। इस दिन व्रत और पूजा से शिव जी प्रसन्न होते हैं।

शिव जी की पूजा के लिए सावन माह के सोमवार सबसे उत्तम माने जाते हैं। इस बार सावन में कुल 8 सोमवार पड़ रहे हैं।

सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई
सावन का दूसरा सोमवार 17 जुलाई
सावन का तीसरा सोमवार 24 जुलाई
सावन का चौथा सोमवार 31 जुलाई
सावन का पांचवा सोमवार 07 अगस्त
सावन का छठा सोमवार 14 अगस्त
सावन का सातवां सोमवार 21 अगस्त
सावन का आठवां सोमवार 28 अगस्त