May 7, 2024

हरियाणा के 20 गांवों के किसानों ने भाजपा और जजपा नेताओं की एंट्री की बैन, पढ़िए खबर में

Chandigarh/Alive News : हरियाणा के हिसार जिले के किसान फसल मुआवजे की मांग को लेकर पिछले 25 दिनों से तहसील परिसर में बैठे है। 25 दिन बीतने पर भी कोई सुनवाई ना होने के कारण किसानों में काफी रोष है। इसको लेकर गुस्साए 20 गांव के किसानों ने भाजपा-जजपा नेताओं की एंट्री बैन करने का ऐलान कर दिया है। किसानों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि इन गांवों में गठबंधन सरकार के नेता अपने रिस्क पर जाएं, अगर उनके साथ कोई अनहोनी होती है तो वे इसके लिए खुद जिम्मेदार होंगे।

मिली जानकारी के अनुसार किसानों ने बड़ा फैसला करते हुए तहसील के 20 गांवों में भाजपा-जजपा नेताओं के बहिष्कार का एलान किया है। किसानों के अनुसार जब तक उनकी मांगों को पूरा करते हुए खरीफ 2020 व खरीफ 2021 की खराब फसलों का मुआवजा नहीं दिया जाता, इन गांवों में इन्हें घुसने तक नहीं दिया जाएगा।