Faridabad/Alive News: गांव छायंसा स्थित मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल में सिर पर मिट्टी उठाकर गड्ढे भरते हुए स्कूली बच्चों का वीडियो तेजी से वायरस को रहा है। वीडियो सामने आते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी और स्कूल की प्रिंसिपल बबीता शर्मा को जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने संबंधित मामले की जांच के लिए बृहस्पतिवार सुबह दस बजे बुलाया है।
जानकारी के मुताबिक 6 मई को करीब सात-आठ स्कूली बच्चे सिर पर तसलों में मिट्टी भरकर लेकर जा रहे थे। दोपहर में स्कूली बच्चों को इस तरह कम करते हुए देख एक ग्रामीण में वीडियो रिकॉर्ड कर ली। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग शिक्षा विभाग और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। कुछ अभिभावकों ने तो संबंधित मामले में कार्रवाई की भी मांगी की है।
सारन के सरकारी स्कूल का भी वीडियो हुआ था वायरल
सरकारी स्कूलों में बच्चों से काम कराने के कई वीडियो सामने आ चुके हैं। पांच अप्रैल को सारन गांव स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छोटे बच्चों द्वारा झाड़ू लगाने और कूड़ा उठाने का वीडियो वायरल हुआ था। संबंधित मामले में स्कूल की प्रिंसिपल को जिला शिक्षा विभाग की ओर से कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया था। इसी बीच यह दूसरा वीडियो छायंसा के सरकारी स्कूल का सामने आया है। लोगों ने संबंधित मामले की निष्पक्षता से जांच की मांग की है।
जिला शिक्षा अधिकारी से बातचीत
मामले की जांच की गई है। अभी तक हुई जांच के मुताबिक स्कूल में मरम्मत का कार्य चल रहा है। लंच के समय लेबर खाना खाने गई थी। इसी बीच खेलते हुए बच्चे पहुंच गए और मिट्टी उठाकर लेकर जाने लगे। अध्यापकों की नजर बच्चों पर पड़ी उन्होंने बच्चों को क्लास रूम में भेजा। इसी बीच किसी ने बच्चों की वीडियो बना ली थी, जो अब वायरल हो रही है। संबंधित मामले की रिपोर्ट बृहस्पतिवार को जिला उपायुक्त को सौंपी जाएगी। उनके आदेशानुसार आगे की कार्रवाई होगी।
–अजीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद।