November 23, 2024

फरीदाबाद: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी के कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

Faridabad/Alive News: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी के कर्मचारी बुधवार देर रात से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आज बृहस्पतिवार को भी उनका प्रदर्शन जारी रहा। आरोप है कि कंपनी आय से ज्यादा काम करा रही है। फूड डिलीवरी के लिए भी कम पैसे दिए जाते है। महंगाई के दौर में कर्मचारियों का गुजारा करना मुश्किल हो रहा है।

दरअसल, प्रदर्शन कर रहे हिमांशु, ललित, प्रशांत राहुल और आनंद सहित अन्य ने बताया कि ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी तेल का खर्च और सैलरी कम दे रही है। बीते दिनों इसमें कटौती भी की गई है। सैलरी बढ़ाने को लेकर टीम लीडर और एचआर को कई शिकायत दी गई है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।

महंगाई में सकरी कम होने से कर्मचारियों परेशानी हो रही है। सुनवाई नहीं होने से तंग आकर कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि अभी तक कंपनी की तरफ से कोई भी मिलने या फिर समस्या सुनने उनके बीच नहीं आया है। जब तक कंपनी मांगे पूरी नहीं करती कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी रहेगा।