January 23, 2025

फरीदाबाद: अधिकारियों ने 198 लोगों से 1.32 करोड़ की बिजली चोरी पकड़ी

Faridabad/Alive News: बिजली निगम ने मंगलवार को शहर में बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया। इस अभियान के तहत 198 बिजली चोरों पर 1.32 करोड़ का जुर्माना लगाया है। इस पूरे महीने की बात की जाए तो अब तक कुल 3.81 करोड़ की बिजली पकड़ी गई है। चोरों के खिलाफ अभियान यह जारी रहेगा।

दरअसल, सर्दियों में बिजली चोरी के मामले बढ़ जाते हैं मीटर में छेड़छाड़ और कुंडी के माध्यम से लोग बिजली चोरी करते हैं। ऐसे में बिजली निगम की टीम सक्रिय होकर चोरों के खिलाफ नियमित रूप से कार्यवाही कर रही है। मंगलवार को बिजली निगम की टीम ने चारों डिवीजन में अभियान चलाया। अधिकारियों ने एनआईटी डिवीजन में  17 बिजली चोरों से 5 लाख की बिजली चोरी पकड़ी।

निगम सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बल्लभगढ़ डिवीजन में 74 बिजली चोरों से 48 लाख, ग्रेटर फरीदाबाद डिवीजन में  69 बिजली चोरों से 47 लाख और ओल्ड फरीदाबाद डिवीजन 38 बिजली चोरों से 32 लाख की बिजली चोरी पकड़ी गई है। कार्यकारी अभियंता नीरज दलाल ने बताया कि 38 कर्मचारियों की टीम द्वारा शहर में 686 मीटरों की चेकिंग की गई। करीब 198 बिजली चोरों द्वारा 497.775 किलोवाट बिजली चोरी की जा रही थी, छापेमारी के दौरान 198 बिजली चोरों पर 1 करोड़ 32 लाख का जुर्माना लगाया गया है। चोरों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।