December 24, 2024

फरीदाबाद: थाने, चौकियों में सक्रिय 45 दलालों की सूची हुई जारी, भाजपा, कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के नाम शामिल

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद पुलिस आयुक्त ने थाने, चौकियों में सक्रिय करीब 45 दलालों की सूची जारी की है। जिसमें छूट भैया नेता से लेकर बीजेपी, कांग्रेस के कई नेताओं और भाजपा के एक बड़े मंत्री के सगे संबंधियों के नाम शामिल है। इसके अलावा आयुक्त ने सभी थाना, चौकी प्रभारियों से उनके यहां सक्रिय दलालों की कॉल लिस्ट से लेकर अन्य सभी जानकारी जांच पड़ताल कर 10 नवंबर तक विभाग को भेजने के निर्देश दिए है, ताकि दलालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सकें।

दरअसल, पुलिस आयुक्त कार्यालय को 18 अक्टूबर को एक पत्र प्राप्त हुआ। जिसमें फरीदाबाद और बल्लभगढ़ ब्लॉक के करीब 45 सक्रिय दलालों के नाम की सूची जारी की गई और 10 नवंबर तक लगभग सभी थाना और चौकी प्रभारियों से दलालों की पूरी जानकारी के साथ, यह किस एवज में पैसा वसूलते है और उन पर क्या कार्यवाही की जा रही है, पुलिस आयुक्त ने नवंबर तक सभी दलालों का पूरा ब्यौरा मांगा है, ताकि आगे उच्च अधिकारियों को इनकी जानकारी भेजी जा सके और दलालों के खिलाफ कार्यवाही हो सके।

पुलिस विभाग द्वारा जारी लिस्ट में पूर्व सरपंच, प्रधान से लेकर कांग्रेस पार्टी के कई नेता और भाजपा के एक मंत्री के रिश्तेदार राजपाल का नाम भी शामिल है। इन दलालों पर कार्यवाही कराने के नाम पर, आरोपियों को छुड़वाने, शहर में क्राइम को बढ़ाने और कम करने जैसे कई मामलों में दलाली करने के गंभीर आरोप लगे है।