January 11, 2025

देश के साथ तिरंगे के रंगों में रंगा रहा फरीदाबाद : राज्य मंत्री

Faridabad/Alive News: हरियाणा के राज्य मंत्री संदीप सिंह ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानीगण के परिजन, सम्मान के योग्य, बुजुर्गों, माताओं, भाइयों बहनों, प्यारे बच्चों, जिला प्रशासन के अधिकारी गण सहित उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए आजादी की 77वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर उन्होंने सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी

उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं पर मुश्किल हालातों के बीच मुस्तैदी से तैनात वीर जवानों को भी स्वतंत्रता दिवस की विशेष तौर पर बधाई दी। मंगलवार का दिन हर भारतवासी के लिए खुशी का दिन है। आज हर गली, हर मोहल्ले में तिरंगा है। हर घर हर दफ्तर में तिरंगा है। हर वाहन, हर हाथ में तिरंगा है। पूरा देश तिरंगे के रंगों में रंगा है और पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा है। 

प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी मंत्री संदीप सिंह स्थानीय सेक्टर-12 के हेलीपैड ग्राउंड में 77वें जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस दिन के लिए मां भारती के न जाने कितने ही सपूतों ने अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। इसी दिन के लिए असंख्य देशभक्तों ने कष्ट झेले और यातनाएं सही। इस पावन अवसर पर आजादी की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन करता हूँ और उन वीर सैनिकों की भी सलाम करता हूं, जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता व अखंडता की खातिर अपने प्राण न्योछावर कर दिए हैं । उन्हीं के अनुपम बलिदान के कारण आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे आज यहां ध्वजारोहण करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है। आप सभी जानते हैं। पिछले दो साल से हम सब ‘आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे थे। इस महोत्सव के समापन अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मेरी माटी मेरा देश अभियान शुरू किया है। गत 9 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन’ की वर्षगांठ पर शुरू किए गए। इस अभियान में देश के हर गांव व हर शहर की मिट्टी इकट्ठी की जा रही है। हम सभी जानते हैं।

उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन की पहली चिंगारी 10 मई, 1857 को हरियाणा के अम्बाला से फूटी थी। उस चिंगारी ने आगे चलकर ऐसा जन-आन्दोलन खड़ा किया, जिसके बलबूते हम सन 1947 में अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने में कामयाब रहे। इस आंदोलन के बलिदानियों की देशभक्ति से हमारी युवा पीढ़ी प्रेरणा हासिल करें. इसके लिए हम अम्बाला छावनी में शहीदी स्मारक बना रहे हैं।

आजादी के बाद भी 1962, 1965 व 1971 के विदेशी आक्रमण से लेकर कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए सैनिक व अर्धसैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपए की गई है। आई.ई.डी. (I.E.D.) ब्लास्ट के दौरान शहीद होने पर भी अनुग्रह राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपए की गई है। अब तक शहीदों के 367 आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नौकरी प्रदान की गई है।

हरियाणा के राज्य मंत्री संदीप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मेरी माटी- मेरा देश अभियान में ऐसे ही वीरों के नाम पूरे देश के गांवों के गौरव पट्ट पर अंकित किए जा रहे हैं। सुशासन से सेवा के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ-सबका विकास और हरियाणा एक-हरियाणवी एक के मूलमंत्र पर चलते पूरे हरियाणा और हरेक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए काम किया है। भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए पारदर्शी शासन दिया है।

गीता के कर्म के संदेश की इस पावन भूमि के इतिहास में धार्मिक असहिष्णुता और हिंसा का कोई स्थान नहीं रहा है। इसी के अनुरूप हम प्रदेश में प्रेम, प्यार और भाईचारे की बयार बहाने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। पिछले 9 साल में हरियाणा सदस्य व, सौहार्द समान विकास, समरसता के साथ-साथ उन बदलावों का बाहर आदमी का जीवन सरल, सुगम और सुरबाला हुआ है। हमने जनसेवा और जनता के बीच दीवार बन चुकी व्यवस्था को मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के कुशल नेतृत्व में न केवल बदलने का काम किया गया है, बल्कि ऐसी व्यवस्था देने का प्रयास किया गया है, जिसमें जन-जन को योजनाओं और सेवाओं का लाभ सरल तरीके से प्राप्त हो। देश की आजादी से लेकर लम्बे समय तक गरीब कल्याण की बातें ती की जाती रही, लेकिन उनका लाभ पात्र तक नहीं पहुंच पाया।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के दर्शन के अनुरूप प्रदेश के सभी परिवारों का पहचान पत्र बनाया, जिससे पात्र परिवारों की पहचान कर योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया गया। आज जनता और सरकार का संपर्क सीधा है। हमने प्रशासन में मानव हस्तक्षेप को न्यूनतम करने के लिए आई.टी. का बड़े पैमाने पर प्रयोग किया है। पहले व्यवस्था पारदर्शिता नहीं होने के कारण बिचौलिया तंत्र मजबूत हो गया था जिसके कारण पात्र अपने अधिकार से वंचित हो जाता था।

लेकिन आज हर सरकारी योजना के पारदर्शी तरीके से लागू किए जाने से घर बैठे गरीब की बेटी की शादी का शगुन बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन, बी.पी.एल. कार्ड, चिरायु कार्ड का लाभ कम्प्यूटर की एक विश्क से सीधे पत्र के खाते में जाता है।

उन्होंने कहा कि इस साल की अंत्योदय आरोग्य वर्ष के रूप में है गरीबों के मुफ्त के लिए 5 आयुष्मान भारत-विरा कार्ड के साथ साथ निरोगी हरियाणा योजना में लगभग 25 लाख गरीबों के स्वास्थ्य की जांच की है। हर घर नल से जल कार्यक्रम में 13 लाख घरों में स्वच्छ पेयजल पहुंचाया है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी के कुशल नेतृत्व में सरकार ने गरीबों का जीवन-स्तर ऊपर उठाने के लिए अंत्योदय मेले लगाकर 50 हजार से अधिक गरीबों को स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदान किए हैं। 

गरीबों के सिर पर छत उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 36 हजार मकान बनाए गए हैं, जबकि 16 हजार मकान बनाए जा रहे हैं। हर गरीब को राशन मिलने में परेशानी न हो और कोई उसका हक न मार सके। इसके लिए राशन वितरण व्यवस्था को तकनीक के माध्यम से पारदर्शी बनाया है। अब कोई भी व्यक्ति फर्जी तरीके से राशन प्राप्त नहीं कर सकता। गरीबों का अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने का सपना साकार करने के लिए विराग योजना चलाई गई है। सरकारी नौकरियों में गरीब परिवारों के उम्मीदवारों को 5 अतिरिक्त अंक दिये जा रहे हैं। यही नही रोजगार निगम के माध्यम से कच्चे कर्मचारियों की भर्ती में भी गरीब परिवारों के युवाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। सरकार ने समाज के हर कमजोर की मदद की है।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन का दायरा बढ़ाते 40 साल से अधिक आयु के से आर्षक आय अविवाहित भी विधुर और 45 साल 2750 रुपए पैंशन देने का काम किया है। वहीं  सरकार ने कृषि, उद्योग, व्यापार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि हर क्षेत्र में भी ई-गवर्नेंस के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। जिस प्रकार, परिवार पहचान पत्र के बेटा से विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को घर बैठे ही मिल रहा है, उसी प्रकार, कृषि क्षेत्र में मेरी फसल- मेरा ब्यौरा पोर्टल बनाकर किसान को लाभ देने वाली अनेक योजनाओं को इससे जोर दिया है।

उन्होंने कहाकि किसानों के बिक्री की राशि खराबे का मुआवजा भावांतर भरपाई की राशि मेरा पानी मेरी विरासत धान की सीधे ही बिजाई की प्रोत्साहन आदि इस पोर्टल से ही जमा की जाती है। हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसने बागवानी फसलों का मौसम की मार से बचाने के लिए मुख्यमंत्री बागवानी गोमा योजना शुरू की गई है और साथ में  पशुपालन को प्रोत्साहित करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर पशु क्रेडिट कार्ड बनाए जा रहे हैं। उद्योग हमारी अर्थव्यवस्था औद्योगिक विकास का और उन्हें सभी स्वीकृतियां निर्धारित अवधि में देना सुनिश्चित किया गया है।

आज हरियाणा देश-विदेश के निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। प्रदेश में 20 साल से अधिक समय से किराये या लीज अथवा लाइसेंस फीस पर चल रही पालिकाओं की दुकानों व मकानों की मलकीयत उन पर काबिज व्यक्तियों को देने की व्यवस्था की है।  पिछले पौने 9 वर्षों में प्रदेश में 1000 से अधिक बड़े व मध्यम तथा लगभग 2 लाख सूक्ष्म और लघु उद्यम स्थापित किए, जिनमें लगभग 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ व 18 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला है। व्यापारी भाइयों का भी प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है।

हमने उनके हित में अनेक कदम उठायें है। उनके लिए चलाई जा रहा ज्यादातर योजनाएं ऑनलाइन कर दी गई है। प्राकृतिक आपदा में व्यापारियों के जान व माल के नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना और ‘मुख्यमंत्री व्यापारी सामूहिक निजी दुर्घटना बीमा योजना शुरू की है। ‘प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के तहत खुदरा विकताओं और दुकानदारों के लिए सुनिश्चित की गई है।

राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि युवाओं की योग्यता का सम्मान है। खेल जगत में हरियाणा का बड़ा नाम है। हमारे युवा बड़ी उपलब्धियां प्राप्त कर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देने के साथ-साथ सरकारी नौकरियां दी जा रही है। अवार्ड पाने वाले खिलाड़ियों को मासिक मानदेय भी दिया जाता है। गांवों के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है। महिलाओं के लिए आजीविका के अवसर बढ़ाने के लिए एक-तिहाई राशन डिपो महिलाओं को देने का किया है। अटल किसान मजदूर कैंटीन व कोटा बिक्री केन्द्रों का तथासन भी महिलाओं को सौंपा गया है। स्वरोजगार के लिए महिलाओं के 56 हजार स्वयं सहायता समूहों का गठन भी किया गया है। बहन-बेटियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सरकार ने 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज स्थापित किया है। प्रदेश में 76 नए कॉलेज खोले गए हैं। इनमें आधे से अधिक लड़कियों के है। शहरों की सब संपत्तियों को भी आईडी बनाकर संपत्तियों की खरीद में किया गया है। साथ भी बात के लिए नो सर्टिफिकेट को भी ऑनलाइन कर दिया गया है। निर्वाचित प्रतिनिधियों, सरकार और ग्राम निवासियों के बीच संबंध स्थापित करने के लिए ‘ग्राम दर्शन पोर्टल शुरू किया है।

इस पर ग्रामीण अपनी ग्राम पंचायत से संबंधित मांग, सुझाव व शिकायत दे सकते हैं। सरकार प्रदेश के शहरों और कस्बों में आधारभूत संरचना सुदृढ़ बनाने पर विशेष बल दे रही है। गुरुग्राम, करनाल, फरीदाबाद और पंचकूला को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है।

गुरुग्राम, फरीदाबाद और पंचकूला के विकास के लिए मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन किया गया है। पिछले पौने 9 सालों में जातिवाद, भाई-भतीजावाद से ऊपर उठकर काम किया है।

अन्त में उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ के इस पावन अवसर पर हम अपनी महान सांस्कृतिक परम्पराओं और उच्च नैतिक मूल्यों पर चलते हुए देश और प्रदेश को स्वच्छ, स्वस्थ और खुशहाल बनाने के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लें।

बता दें कि जिला  स्तरीय 77वें स्वतंत्रता दिवस में आजादी के अमृत महोत्सव के समापन श्रृंखला के तहत भव्य समारोह का आयोजन सेक्टर-12 के हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित किया गया। जहां हरियाणा के प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी राज्यमंत्री संदीप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। जबकि  सबडिविजनल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में बल्लभगढ़ में विधायक सीमा त्रिखा और बङखल में विधायक दीपक मंगला ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।

हरियाणा के राज्य मंत्री संदीप सिंह ने स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले युद्ध स्मारक पर जाकर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि 8 बजकर 58 मिनट ध्वजारोहण करके परेड का निरीक्षण करने के बाद भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली।

तत्पश्चात  विभिन्न स्कूलों द्वारा पीटी शो व देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। स्वतंत्रता दिवस समारोह के समापन अवसर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले एनजीओ व व्यक्तियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं सबडिविजनल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस पर बल्लभगढ़ और बड़खल के दशहरा ग्राउंड में भी ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली गई।

बल्लभगढ़ में विधायक सीमा त्रिखा ध्वजारोहण करके 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह अध्यक्षता कर परेड की सलामी ली। जहां छात्र-छात्राओं द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के समापन  पर सुंदर व मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। जबकि बड़खल के दहशरा ग्राउंड में पलवल के विधायक दीपक मंगला ने 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की स्लामी ली।

सेक्टर -12 के हेलीपैड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह में परेड के दौरान परेड कमांडर हरियाणा पुलिस सेवा के एसीपी ओल्ड फरीदाबाद विष्णु प्रसाद के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस (पुरुष) की टुकड़ी पीएसआई दीपक लोहान के नेतृत्व में, हरियाणा पुलिस (महिला) की टुकड़ी एएसआई निशा राजपूत के नेतृत्व में, हरियाणा होमगार्ड की टुकड़ी एसआई बंसी लाल के नेतृत्व में,एनसीसी सीनियर डिवीजन की टुकड़ी सीनियर कैडेट देवेंदर कुमार के नेतृत्व में, एनसीसी जूनियर डिवीजन कैडेट की टुकड़ी नीरज के नेतृत्व में, एनसीसी नेवल की टुकड़ी कैडेट साहिल के नेतृत्व में, सेंट जोन्स एम्बुलेंस ब्रिगेड की टुकड़ी ब्रिगेड लीडर हर्ष के नेतृत्व में और भारत स्काउट्स एंड गाइड रोवर (सीनियर) की टुकड़ी स्काउट लीडर अमन कुमार के नेतृत्व में तथा भारत स्काउट्स एंड गाइड (स्काउट्स) स्काउट लीडर अंकुश के नेतृत्व में वभारत स्काउट्स एंड गाइड (गाइड्स) गाइड् लीडर प्रजातंत्र के प्रहरी लीडर हर्षिता भास्कर के नेतृत्व में  बेहतर प्रदर्शन किया।

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की रही धूम
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में इन स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा मनमोहन प्रस्तुतियांदी गई। इनमें मुख्य रूप से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक एनआईटी और एनआईटी-2 के विद्यार्थियों ने “मिले सुर मेरा तुम्हारा”, राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक “जलवा, वीर भगत सिंह”, विद्यालय, सराय ख्वाजा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक के विद्यार्थियों ने “कालो कूद पड़ों मेला में”, विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद और डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों की “यह देश है वीर जवानों का” मनमोहक प्रस्तुति रही। जबकि राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी और एनआईटी-5, “मैं सूं हरियाणे की छोरी” की रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

सम्मानित होने वाले महानुभावों का विवरण
स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित होने वाले महानुभावों में मुख्य रूप से सुषमा रानी, सहायिका, प्रमोद कुमार वाडर, जितेंदर सिंह ढुल कार्यकारी अभियंता, विकास मोहन दहिया कार्यकारी अभियंता, भारत भूषण जेई, वीरेंदर सिंह झिंगाला खजाना कार्यालय, पंकज शर्मा, विजय अधाना कनिष्ट अभियंता, योगेश वशिष्ठ, कनिष्ट अभियंता, डॉ सनी धनवाल मेडिकल ऑफिसर, डॉ शिवाली डेंटल सर्जन,कैप्टन रविंद्र पाल ग्रुप इंस्ट्रक्टर, दिव्यांश अत्रि डी एस केयर फॉउंडेशन, गुरुद्वारा सिंह सभा सेक्टर-15, महेश्वरी सेवा ट्रस्ट सेक्टर-7ए, नीरज चावला आरडब्ल्यूए प्रेजिडेंट सेक्टर-15, रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्कार, सिद्धपीठ श्री काली मंदिर, बन्नूवाल वेलफेयर एसोसिएशन एनआईटी, श्यामल किशोर सिंह, पुरुषोत्तम सैनी उप अधीक्षक, जयंत चोपड़ा, टिंकू, महावीर, वैध राम अवतार सिंह प्रबंधक गुरुद्वारा कमेटी, अख्तर हुसैन, योगेश देव, लेखराज पटवारी, मुख्त्यार पटवारी, अजीम पटवारी, धीरज चालक, आनंद सिंह लिपिक, रूपबसंत चालक, देवेंदर कुमार  कला अध्यापक, समर देशवाल कला अध्यापक, सुषमा पीआरटी, सोनिया, जेबीटी अध्यापक, योगेश कुमार अध्यापक, दिनेश कुमार अध्यापक, भूदेव सिंह क्रीड, वीरेंदर सिंह सहायक शामिल हैं।

पत्रकार सचिन गौड़, पत्रकार सुशील भाटिया, पत्रकार सुभाष डागर, पत्रकार सरसमल, पत्रकार विकास कालिया, पत्रकार दीपक गौतम, पत्रकार देवेंद्र कौशिक और पत्रकार राजेंदर दहिया को सम्मानित किया गया है। वहीं मोहन बंसल सरपंच मोडूका, मुकेश कुमार सरपंच अरुआ, राकेश कुमार पूर्व सरपंच मंझावली, प्रदीप, जगबीर कसाना, सलीम मोहम्मद कार्यालय नगर योजनाकार को भी सम्मानित किया गया है। 

10वीं कक्षा के सम्मानित विद्यार्थियों में
 ज्योति कुमारी, मनीशा, मेघा शर्मा, भावना, अदीति शर्मा को

12वीं कक्षा के सम्मानित विद्यार्थियों में
नीलाक्षी, रोशनी, अंजली शर्मा, सीमा शर्मा, सीमा तमन्ना अग्रवाल, हरजीत सिंह खेड़ा एसडीओ को सम्मानित किया गया है।

पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी किया गया है सम्मानित
इनमें मुख्य रूप देवेंद्र यादव सहायक पुलिस आयुक्त, हर्ष वर्धन पुलिस प्रभारी, सिपाही रविंद्र कुमार, एसपीओ जगदीप, सुनील कुमार पीएसआई प्रभारी पुलिस चौकी सीकरी, नीलम महिला थाना छांयसा, दीपक लोहान पीएसआई अपराध शाखा बॉर्डर, नवीन अपराध शाखा ऊँचा गाँव, ईश्वर अपराध शाखा सेक्टर-65, सिपाही मनोज अपराध शाखा सेक्टर-30, सिपाही पुनीत कुमार शाखा एन.आई.टी. अपराध, सिपाही अनिल कुमार, अपराध शाखा डी.एल., नीरज, नरेन्द्र, सिपाही अंशुल, सिपाही सुमित साइबर अपराध थाना एन.आई.टी., सिपाही संदीप गनमैन सहायक पुलिस आयुक्त सैन्ट्रल, सिपाही सिकन्दर चालक सहायक पुलिस आयुक्त सेन्ट्रल, निरीक्षक विनित कुमार प्रबंधक अफसर थाना सराय ख्वाजा, उ.नि. सतीश कुमार थाना सराय ख्वाजा, सिपाही धमेन्द्र सिंह थाना सराय ख्वाजा, सिपाही सुरज प्रकाश थाना सराय ख्वाजा को सम्मानित किया गया है।

यमुना नदी में आई बाढ नियंत्रण में बेहतर कार्य करने वाले लोगों में
रणवीर सिंह एसआई, तेजिंदर सिंह आईआरबी, एएसआई जगबीर सिंह, आईआरबी, एचसी वीरेंद्र कुमार आईआरबी, ईएचसी, कृष्ण आईआरबी, ईएचसी बिजेंदर सिंह आईआरबी, सीटी संजय आईआरबी, सीटी. मंजीत आईआरबी, सीटी गजेंदर आईआरबी, सीटी हरीश आईआरबी, सीटी अनिलकुमार आईआरबी को सम्मानित किया गया है। जिला स्तरीय परेड में हरियाणा पुलिस महिला की टुकड़ी प्रथम, एनसीसी सेंट जोंस एम्बुलेंस ब्रिगेड की टुकड़ी दिवितीय और एनसीसी नेवल की टुकड़ी त्रित्या स्थान पर रही जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सभी स्कूलों की टीमों को बराबर का दर्जा दिया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने वाले सभी स्कूलों के विद्यार्थियों को बुधवार को अवकाश रहेगा।

समारोह में मण्डलायुक्त विकास यादव, पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा, डीसी विक्रम सिंह, जिला परिषद के प्रेजिडेंट विजय सिंह, एडीसी आनन्द शर्मा, डीसीपी पूजा वशिष्ठ, एसडीएम परमजीत चहल, सीटीएम अमित मान, शहीदों के परिजन व वीरांगनाओं सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे हैं।