November 23, 2024

फरीदाबादः नशा तस्करों के मकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

Faridabad/Alive News: शनिवार को नशा तस्करों के मकान और दुकान पर प्रशासन का बुलडोजर चला। तीन नशा तस्करों के ठिकाने प्रशासन के निशाने पर रहे। इनमें रणधीर पर नशा तस्करी के 3 मामले, सुधीर पर 7 और संतोष पर नशा तस्करी के 3 केस थाना एसजीएम नगर में दर्ज है। तीनों राहुल कॉलोनी एसजीएम नगर के रहने वाले हैं। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में इनके मकान को ढहा दिया गया।

डीसीपी नरेंद्र कादयान ने बताया की जिनके मकानों को तोड़ा जा रहा है, वे सभी नशा तस्कर हैं और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत 6/7 मुकदमे दर्ज हैं। नशा तस्करी करके अवैध संपत्ति बनाई हुई थी, जिन्हें तोड़ा जा रहा है। अब तक लगभग दो दर्जन नशा तस्करों के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई की जा चुकी है।

प्रशासन की कार्रवाई के दौरान राहुल कॉलोनी की रहने वाली एक महिला नीतू के मकान को भी पुलिस द्वारा निशाना बनाया गया। इसके बाद महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके मकान को बेवजह ही तोड़ा गया है, जिसमें उसका किचन क्षतिग्रस्त हो गया। उसे भारी नुकसान हुआ है। नीतू ने बताया की पुलिस ने आते ही केवल उन्हें अपने बच्चों को लेकर निकल जाने की चेतावनी। समान निकालने तक का समय नहीं दिया गया।