May 17, 2024

फरीदाबाद: एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्यवाही, दो अधिकारियों को रिश्वत लेते दबोचा

Faridabad/Alive News: बुधवार को हरियाणा राज्य औद्योगिक विकास संरचना निगम (एचएसआइआइडीसी) के संपदा और सहायक संपदा अधिकारी को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने गिरफ्तार किया है। सहायक संपदा अधिकारी मनोज बंसल और संपदा अधिकारी विकास चौधरी पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

दरअसल, यह कार्यवाई कनवर्टेट प्राइवेट इंजीनियर फरीदाबाद फर्म के वकील और कानूनी प्रतिनिधि पीएल शर्मा की शिकायत पर की गई। उन्होंने बताया कि मनोज बंसल ने प्रोजेक्ट कंप्लीशन सर्टिफिकेट देने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी। इसमें से 75 हजार रुपये वे पहले दे चुके थे। उनके ऊपर और रुपयों के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इसलिए उन्होंने एसीबी को शिकायत दे दी।

शिकायत के आधार पर एसीबी ने की कार्यवाही

सहायक संपदा अधिकारी मनोज बंसल को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। उसने बताया कि वह संपदा अधिकारी विकास चौधरी के कहने पर रिश्वत ले रहा था। इसके बाद एसीबी ने विकास चौधरी को भी गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच जारी है।