January 22, 2025

Faridabad: नशा तस्करी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

नशा तस्करी के मामले आरोपी संदीप को 1.215 किलोग्राम गांजा सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच ऊंचागांव ने नशा तस्करी के मामले में गांजा उपलब्ध कराने वाले सोर्स आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 1.215 किलोग्राम गांजा पुलिस ने बरामद किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 15 अक्टूबर को क्राइम ब्रांच ऊंचागांव ने संदीप को 1.215 किलोग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया था। आरोपी की पूछताछ पर पता चला था कि गांजा को हंसराज वासी गांव बेहरोला पलवल से 5000 रूपए में खरीदा था, जिसपर क्राइम ब्रांच ऊंचागांव ने कार्रवाई करते हुए 03 नम्बर को गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी हंसराज गांव बेहरोला पलवल को KGP रोड बेहरोला से गिरफ्तार किया है।

आरोपी पर पूर्व में भी लूट, झगडे के मामले दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।