December 23, 2024

फरीदाबाद: पिछले छह महीने में छीनाझपटी और चोरी की मिली 122 झूठी शिकायतें

Faridabad/Alive News: पिछले छह महीने में पुलिस को 122 झूठी शिकायतें मिली हैं। ऐसे में मामले में आरोपियों के खिलाफ आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 182 के तहत करवाई की जा चुकी है।

क्राइम ब्रांच 48 प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने ऐसे ही एक झूठे मामले का पर्दाफाश करते हुए लूट के झूठे मुकदमे में अपने आप को पीड़ित बताने वाले आरोपी के खिलाफ झूठी शिकायत देने का मुकदमा दर्ज किया है। झूठी शिकायत देने वाला आरोपी कुणाल चार्मवुड विलेज का रहने वाला है।

1 अगस्त 2022 को कुणाल ने क्राइम ब्रांच 48 प्रभारी राकेश कुमार को बताया कि उसने रैपीडो के जरिए 31 जुलाई को एक मोटरसाइकिल राइड बुक की थी जो उसे लेकर शूटिंग रेंज के रास्ते होते हुए सूरजकुंड आ रहा था तो रास्ते में बाइक चालक ने पेशाब के बहाने मोटरसाइकिल रोकी और किसी को फोन करने लगा।

इसी दौरान वहां पर दो मोटरसाइकिल पर 4 लड़के आए जिन्होंने कुणाल के साथ मारपीट करके उसका मोबाइल फोन, पर्स तथा स्मार्ट वॉच छीन ली और वहां से फरार हो गए। कुणाल ने रैपीडो मोटरसाइकिल चालक तथा अन्य चार लड़कों पर लूट का इल्जाम लगाया जोकि पुलिस जांच में झूठे पाए गए जिसके लिए आरोपी कुणाल के आईपीसी के तहत करवाई की गई है।

दूसरा मुकदमा क्राइम ब्रांच 85 प्रभारी जोगिंदर सिंह की टीम द्वारा दर्ज किया गया है जिसमें आरोपी ने अपने आप को पीड़ित बताकर अपनी मोटरसाइकिल की चोरी का झूठा मुकदमा दर्ज करवाया था। झूठी शिकायत देने वाले आरोपी का नाम देवेंद्र है जो बल्लभगढ़ के सुनपेड़ गांव का रहने वाला है। 11 सितंबर को देवेंद्र ने पुलिस में एक झूठा मुकदमा दर्ज करवाया कि उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई है। जांच में सामने आया कि देवेंद्र ने अपनी मोटरसाइकिल मनोज नाम के व्यक्ति को बेच दी थी।

तीसरा मामला क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम ने भी ऐसे ही एक झूठे मुकदमे का पर्दाफाश किया है जिसमे आरोपी का नाम नवीन है जिसकी ग्रेटर नोएडा में एमपी ऑटो मोबाइल नाम से कंपनी है। 11 जून को नवीन ने पुलिस थाना सदर बल्लभगढ़ में आकर शिकायत दी कि 10 जून की रात जयपाल व उसके साथी नीटू ने गांव दयालपुर के पास उसकी गाडी के आगे अपनी गाडी लगाकर उनकी गाडी छीन ली तथा उनका अपहरण करके 10 लाख रुपये लूट लिए।

क्राइम ब्रांच की टीम ने शिकायतकर्ता नवीन से गहनता से पुछताछ की जिसमे सामने आया कि नवीन द्वारा दी गई शिकायत झूठी है। नवीन ने बताया कि उसके 10 लाख रुपए नोएडा में उसके मकान में सुरक्षित हैं। इसके पश्चात आरोपी की निशानदेही पर नोएडा के उसके मकान से 10 लाख रुपए बरामद किए गए।

आयुक्त द्वारा झूठी शिकायत देकर किसी निर्दोष को सजा दिलाने वाले तथा पुलिस तथा अदालत का वक्त बर्बाद करने वालों के खिलाफ कानून के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2022 में फरवरी से जुलाई तक 6 महीनों में झूठी शिकायत देने वालों के खिलाफ 122 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं जिसमे फरवरी के 15, मार्च के 25, अप्रैल के 19, मई के 25, जून के 21 तथा जुलाई के 17 मुकदमे शामिल है।