Faridabad/Alive News: शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रशिक्षण शिविर में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सदा ही परिवारवाद से परहेज किया है क्योंकि परिवारवाद की राजनीति ने देश को नुकसान पहुंचाया है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसमे कोई जमीनी स्तर से उठकर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकता है और बाकी पार्टियों में तो कुनबे है या गैंग है। कोई भी चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बन सकता है, किसी दूसरी पार्टी में ऐसे बन सकता है क्या कांग्रेस में बन सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों को डिलीवरी में केवल वही पार्टी दे सकती है जिसमें डेमोक्रेटिक सेटअप हो।
भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण शिविर के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को अलग-अलग विषयों पर अलग-अलग बात रखने का यहां अवसर दिया जाता है और कार्यकर्ताओं की शंकाओं को भी दूर किया जाता है।