November 26, 2024

छठ घाट पर उमड़ी आस्था, अस्तांचलगामी सूर्य को श्रद्धालुओं ने दिया अर्घ्य

Faridabad/Alive News: रविवार को छठ का महापर्व पूरे शहर में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। सूर्य देवता की उपासना के लिए दोपहर तीन बजे से ही छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हाे गयी। व्रतधारी महिलाएं दो साल बाद एक बार फिर परिवार के साथ घरों से फल तथा प्रसाद से भरी टोकरी लेकर घाट पर सूर्य देव की पूजा करने पहुंची और विधि विधान से अस्त होते सूर्य देवता को अर्घ्य दिया और संतान के दीर्घायू होने की कामना की।

खेड़ी पुल पर आगरा केनाल नहर में सूर्य देवता को अर्घ्य देते श्रद्धालु

व्रतधारी महिलाओं ने सूप में पारंपरिक पकवानों के साथ विभिन्न प्रकार के फल-फूल रखकर सूर्य भगवान की उपासना की। छठ पर्व मनाने के लिए शहर के अलग अलग हिस्सों में छठ घाट बनाए गए थे। सेक्टर- 22 , डबुआ कॉलोनी स्थित अवधी भोजपुरी समाज, सूरजकुंड, सेक्टर- 21 डी, गांधी कॉलोनी, तिगांव पल्ला, सेहतपुर, खेड़ी पुल, ग्रेटर फरीदाबाद की कई सोसाइटियों में बनाए गए घाटों पर लोगों की भारी भीड़ रही।

फरीदाबाद में पूर्वांचल और बिहार के करीब 8 से 10 लाख लोगो रहते है। लोग परिवार के साथ रोजी रोटी के लिए यहां निवास करते हैं। गांव न जाने की स्थिति में सेक्टरों, कॉलोनियों और सोसाइटी में रहने वाले लोग अपने आसपास बने छठ घाट पर ही पूजा अर्चना करते हैं। रविवार को दोपहर तीन बजे से ही व्रतधारी परिवार के साथ घाटों पर पहुंचना शुरू हो गए थे।

व्रतधारियों ने छठ का महापर्व मनाने के लिए सोसाइटियाें में स्विमिंग पूल का सहारा लिया जबकि कॉलोनियों में कृत्रिम तालाब बनाए गए थे। ग्रेटर फरीदाबाद की पार्क एलीट प्रीमियम सोसाइटी पार्क फ्लोर- टू, एसआरएस रेजीडेंसी, आरपीएस सवाना आदि सोसायटियों में लोगों ने स्विमिंग पूल में सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना की।