May 19, 2024

गरीब कल्याण अन्न योजना की बढ़ी समयावधि, नवंबर तक मिलेगा फ्री राशन

Palwal/Alive News : उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की समयावधि को बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बीच सरकार ने गरीब परिवारों को बड़ी राहत दी है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत फ्री राशन अब नवंबर 2021 तक मिलता रहेगा। योजना के तहत फ्री राशन मिलने की अवधि को 5 महीने तक बढ़ा दी गई है। पहले योजना के तहत जून 2021 तक एएवाई (गुलाबी कार्ड), बीपीएल (पीला कार्ड) व ओपीएच (खाकी कार्ड) धारकों को फ्री राशन मिलना था।

उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत एएवाई (गुलाबी कार्ड), बीपीएल (पीला कार्ड) व ओपीएच (खाकी कार्ड) धारकों को 5 किलोग्राम प्रति सदस्य मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। राशन कार्ड पर मिलने वाले तय कोटे के अतिरिक्त यह 5 किलोग्राम प्रति सदस्य अनाज फ्री दिया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत एएवाई (गुलाबी कार्ड), बीपीएल (पीला कार्ड) व ओपीएच (खाकी कार्ड) धारकों को गेंहू, बाजरा, चीनी उनकी पात्रता के अनुसार उपलब्ध करवाया जाता है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत उपरोक्त श्रेणी के कार्ड धारकों को 5 किलोग्राम प्रति सदस्य गेहूं प्रति मास निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बीपीएल, एएवाई, ओपीएच कार्ड धारकों को निर्धारित मात्रा व दर के हिसाब से राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है।

उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अतिरिक्त एएवाई कार्ड पर 25 किलोग्राम प्रति राशन कार्ड गेंहू 2 रुपए प्रति किलो, 10 किलोग्राम प्रति राशन कार्ड बाजरा एक रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से व एक किलोग्राम प्रति राशन कार्ड चीनी 13.50 रूपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से तथा बीपीएल राशन कार्ड पर 3 किलो प्रति व्यक्ति गेंहू 2 रुपए प्रति किलो के हिसाब से व 2 किलो प्रति व्यक्ति बाजरा एक रुपए प्रति किलो के हिसाब से और एक किलोग्राम प्रति राशन कार्ड चीनी 13.50 रूपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से तथा ओपीएच राशन कार्ड पर 3 किलो प्रति व्यक्ति गेंहू 2 रुपए प्रति किलो के हिसाब से व 2 किलो प्रति व्यक्ति बाजरा एक रुपए प्रति किलो के हिसाब से दिया जा रहा है।