January 23, 2025

जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढाई : उपायुक्त

Palwal/Alive News: उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय रसूलपुर में कक्षा छठी में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कक्षा 6 में प्रवेश लेने हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि पहले 30 नवंबर 2021 थी, जोकि अब बढाकर 15 दिसंबर 2021 कर दी गई है।

अभ्यर्थी शिक्षण सत्र 2021-22 में पलवल जिले के सरकारी व सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत हो, जिसकी जन्म तिथि एक मई 2009 से 30 अप्रैल 2013 के मध्य होनी चाहिए। वह अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की वैबसाइट https://navodaya.gov.in अथवा https://cbseitms.nic.in पर जाकर नि:शुल्क ऑनलान आवेदन पत्र भर सकते हैं।