December 24, 2024

12वीं के प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन के अंक अपलोड करने की अंतिम तिथि बढ़ी

New Delhi/Alive News: सीबीएसई ने बारहवीं कक्षा की परीक्षा के लिए व्यावहारिक और आंतरिक मूल्यांकन के अंक अपलोड करने की अंतिम बढ़ा दी है। जानकरी के मुताबिक अब अंक अपलोड करने की तिथि 28 जून तक है। जिन स्कूलों का आंतरिक मूल्यांकन लंबित है वह ऑनलाइन मोड में संचालित कर कर सकते है।
 
दरअसल, सीबीएसई पहले ही रिजल्ट का फॉर्मूला तैयार करने के लिए 13 सदस्यीय समिति का गठन कर चुकी है। इस समिति को 10 दिनों में रिपोर्ट पेश करनी है। इससे पहले सीबीएसई बोर्ड के सचिव ने कहा था कि दो हफ्ते के अंदर रिजल्ट के मूल्यांकन मानदंड को घोषित कर दिया जाएगा। लेकिन अब इस समय को बढ़ा दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक जो विद्यार्थी ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया से प्राप्त नंबरों से संतुष्ट नहीं होंगे वह स्थिति के सामान्य होने के पश्चात परीक्षा दे सकते है। अभी बोर्ड की तरफ से यह जानकारी नहीं दी गई है कि मूल्यांकन मानदंड से असंतुष्ट छात्रों के लिए बारहवीं की परीक्षाओं का आयोजन कब किया जाएगा। आपको बता दे कि सीबीएसई ने बारहवीं कक्षा की परीक्षा के लिए व्यावहारिक और आंतरिक मूल्यांकन के अंक अपलोड करने की अंतिम बढाकर 28 जून कर दी है।