February 24, 2025

12वीं की परीक्षा में डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

Faridabad/Alive News: सीबीएसई बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी फरीदाबाद का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन समिति और प्रधानाचार्या अलका अरोड़ा ने इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी।

सभी छात्र एवं उनके अभिभावक परीक्षा का परिणाम देखकर बहुत प्रसन्न हुए और विद्यालय की प्राचार्या एवं सभी अध्यापको का आभार व्यक्त किया। बारहवीं कक्षा की रुचिका अधाना (मेडिकल) ने 95.6 प्रतिशत, शिवम नागर ने (नॉन मेडिकल) 95.6 प्रतिशत, साधना कपासिया (कोमर्स) ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय और अपने माता पिता का नाम रोशन किया।

आपको बता दे कि अन्य विद्यार्थियों की परीक्षा में फर्स्ट डिवीज़न आई है। विद्यालय की ओर से सभी छात्रों एवं उनके अभिभावकों को माला एवं ओ३म् के पटके पहनाकर सम्मानित किया गया। स्कूल प्रिंसीपल अलका अरोड़ा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।