January 22, 2025

एस्टेट एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने एचएसवीपी विभाग को भेंट की व्हीलचेयर

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद एस्टेट एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर निर्मला देवी एवं अमोलिक ग्रुप के निर्देशक हितेश चौधरी ने व्हीलचेयर अमित कुमार गुलिया संपदा अधिकारी एचएसवीपी को भेंट की। एचएसवीपी संपदा कार्यालय कार्यालय सेक्टर 12 फरीदाबाद में प्लाट धारको को अपनी संपत्ति से संबंधित विभिन्न कार्यों के लिए सिंगल विंडो पर बायोमेट्रिक इत्यादि के लिए जागरूक किया।

उन्होंने कहा कि अक्सर कुछ वरिष्ठ नागरिक महिला एवं पुरुष दिव्यांग या किसी कारणवश बीमार या दुर्घटनाग्रस्त भी होते हैं। ऐसे में उनका पैदल चलकर सिंगल विंडो तक आ पाना कठिन होता है। इन समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए ही हमारी संस्था फीवा ने एक व्हीलचेयर इन लोगों की सुविधाओं के लिए आज 23 नवंबर को देने का कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय पहले ही ले लिया गया था। इस अवसर पर फीवा प्रधान अकाश गुप्ता, महासचिव गुरमीत सिंह देओल, कोषाध्यक्ष सिंह शेखावत, हंसराज अहूजा, रोहतास चहल, भीम अरोड़ा, उमाशंकर गर्ग, राजवीर मनमोहन सिंह, कपिल जिंदल, अशोक कुमार, योगेश खुराना व अंकित मलिक आदि उपस्थित रहे।