November 27, 2024

जिले में जनता दरबार लगने से उत्साहित करीब 300 लोगों ने दर्ज कराई शिकायत

Faridabad/Alive News: जिले में पहली बार जनता दरबार लगाया जा रहा है जिसकी अध्यक्षता खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करेंगे। जिले में जनता दरबार लगने से लोग काफी उत्साहित हैं और बड़ी संख्या में लोगों ने सीवर सड़क जलभराव पेयजल इत्यादि की समस्या लेकर पंजीकरण कराने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में पहुंचे और वीरवार को करीब 300 से अधिक लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई।

बता दें, कि जिले में पहली बार 16 अक्टूबर को जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लोग शहर में अधिकारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही की पोल मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे।

क्या कहना है लोगों का
अधिवक्ता विनीत गोस्वामी ने अपनी शिकायत तहसील कार्यालय में हुए भ्रष्टाचार को लेकर दी है। उनका कहना है कि तहसील में लोगों से अधिकारी अवैध वसूली कर भ्रष्टाचार कर रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन द्वारा शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। अब यह मुद्दा अब है मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे और कार्रवाई की मांग करेंगे।

ग्रेटर फरीदाबाद निवासी सत्येंद्र दुग्गल और अन्य ने सोसाइटी में बिल्डरों द्वारा की जा रही मनमानी और मूलभूत सुविधाएं ना मिलने को लेकर अपनी शिकायत सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में दर्ज करवाई है। उनका कहना है कि इस बार खुद सूबे के मुखिया जनता दरबार लगाने वाले हैं तो हमें आशा है कि वह ग्रेटर फरीदाबाद की समस्याओं का समाधान जरूर करेंगे।