December 26, 2024

अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का होगा भारी भरकम चालान

Faridabad/Alive News: नगर निगम फरीदाबाद ने स्वच्छ एवं अतिक्रमण मुक्त फरीदाबाद बनाने के लिए 5 दिसम्बर 2021 से 40 वार्डो में नोडल अधिकारियों, वार्ड कमेटी के सदस्यों, एनजीओ, सीएसआर पार्टनर, संबंधित पार्षद के नेतृत्व में अभियान चलाया। इस अभियान में सभी तरह के अतिक्रमण को हटाने के लिए 31 दिसम्बर 2021 तक का समय दिया हुआ था। जिससे दुकानदारों तथा लोगों ने अतिक्रमण को हटा दिया।

लेकिन नगर निगम के संबंधित अधिकारियों के ध्यान में आया है कि दुकानदारों ने अपनी दुकानो के सामने दोबारा अतिक्रमण करना आरम्भ कर दिया है। आयुक्त ने दुकानदारो से अपील की है कि वे अपनी-अपनी दुकान का सामान अपने परिसर में ही रखे अन्यथा जिसका सामान सरकारी जमीन पर पाया गया उनका न केवल सामान जब्त कर दिया जायेगा बल्कि उनका चालान भी किया जायेगा।

निगमायुक्त ने सभी दुकानदारों और आमजन से यह भी अपील की है कि वे अपने-अपने परिसर में 2-2 डस्टबिन सुखे और गीले कचरे के लिए रखे और बाहर कूड़ा न फेंके अन्यथा उनका चालान किया जायेगा।