January 23, 2025

डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय पलवल में कल लगेगा रोजगार मेला

Palwal/Alive News: जिला रोजगार अधिकारी शक्तिपाल ने बताया कि सोमवार 25 सितंबर 2023 को डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय पलवल में सुबह 09 बजे जिला स्तर पर विशाल एवं भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले की अध्यक्षता केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में सभी प्रकार के बेरोजगार प्रार्थियों जैसे मैट्रिक, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, डिप्लोमा, डिग्रीधारक तथा सक्षम युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना तथा स्वरोजगार के लिए युवाओं को कौशलपूर्ण प्रशिक्षण द्वारा काबिल बनाने हेतु प्रयास किए जाएंगे, जिससे वे आत्म निर्भर बन देश के विकास में अपना योगदान प्रदान कर सकें।

रोजगार मेले में जिला पलवल से तथा नजदीकी जिलों की कंपनियां शिरकत करेंगी। इस रोजगार मेले में बड़ी संख्या में रिक्तियां भरने का प्रावधान किया गया है। प्रार्थियों की शैक्षणिक योग्यता अथवा अनुभव के आधार पर रोजगार प्रदान किया जाएगा।