May 6, 2024

तबादला नीति पर बिजली कर्मियों ने किया रोष प्रदर्शन

Faridabad/Alive News : केंद्रीय परिषद प्रदेश कार्यकारिणी के आव्हान पर लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन फरीदाबाद सर्कल का विभाग की तबादला नीति पर गेट मीटिंग कर कर्मचारियों ने की सुबह 9 बजे से 11 बजे तक दो घंटे रोष प्रदर्शन कर नारे बाजी की, प्रदेश उप-महासचिव खटाना ने कहा कि उत्तर हरियाणा बिजली निगम में उच्च अधिकारियों द्वारा मनमाने ढंग से किये गये अधिकारियों व जेइयों के तबादलों के विरोध में संगठन उनके लिये संघर्षशील व तत्पर है,

विभाग के उच्च अधिकारियों ने जिस तबादला नीति को यूनियन की प्रदेश कार्यकारिणी के सम्मुख रख सहमति बनी थी, वह सहमति तबादले की उस नीति के बिल्कुल विपरीत है व अफसरों ने अपने चहेतों को लाभ देने के लिये तबादला नीति को दरकिनार कर दिया, भष्टाचार विरोधी मुहिम में उच्च अधिकारियों ने अपना नाम चमकाने के लिये ऐसा निन्दनीय नाटक किया, जिसका यूनियन कड़े शब्दों में विरोध करती है।

यूनियन ने कहा कि तबादले साफ पारदर्शिता के तहत नई नीति के आधार पर व मेरिट के आधार पर हो, यूनियन ने प्रबंध निदेशक शत्रुजीत सिंह कपूर सी.एम.डी. से अपील करती है कि जारी इन आदेशों को तुरंत प्रभाव से रद्द कर इसकी निष्पक्षता से जांच करायें व इसमें दोषी अधिकारियों को तलब कर कर्मचारियों के साथ उचित न्याय करें। क्योंकि ऐसे अधिकारी यूनियन का सरकार व निगम मैनेजमेंट के साथ टकराव की स्थिति पैदा कराना चाहते हैं।

अपने संबोधन में प्रदेश उप-महासचिव सुनील खटाना व फरीदाबाद सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा, यूनिट ओल्ड प्रधान लेखराज चौधरी, सचिव जय भगवान् यूनिट बल्लभगढ़ से प्रधान रामनिवास, सचिव कर्मबीर यादव, एन.आई.टी.यूनिट से प्रधान बृजलाल, सचिव रामकुमार, मंजीत नरवत, सुनील चौहान, जिनेश, बीरसिंह,जगदीश, मुनीश, लक्ष्मण, आनन्द चंदीला, पंकज कश्यप, जिले सिंह, पवन कुमार, अमरजीत सिंह, धर्मवीर, मनोज, शिवकुमार, वीर सिंह रावत आदि कर्मचारियों ने संबोधित किया व अपने विचारों से अवगत कर रोष प्रकट किया ।