December 27, 2024

बिजली निगम करेगा 11 और 33 केवी के 90 इंडिपेंडेंट फीडरों का रखरखाव

Faridabad/Alive News: हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा अनेकों रिहायशी सोसायटी को 11केवी और 33 केवी इंडिपेंडेंट फीडरों द्वारा निरंतर बिजली आपूर्ति की जा रही है। पहले ग्रुप हाउसिंग सोसायटी, बिल्डर आरडब्ल्यूए द्वारा अपने-अपने इंडिपेंडेंट फीडर का रखरखाव करता था। लेकिन अब अनेकों ग्रुप हाउसिंग, बिल्डर एरिया की सोसायटी को बिजली निगम द्वारा टेकओवर किया जा रहा है और उनका ऑपरेशन एंड मेंटिनेस बिजली निगम द्वारा लगातार किया जा रहा है।

दरअसल, इस वर्ष जुलाई से किए गए सोसायटी फीडर टेकओवर करने की शुरुआत के तहत निगम अब तक गुरुग्राम के 62 और फरीदाबाद के 28 इंडिपेंडेंट फीडरों को टेकओवर कर चुका है। गुरुग्राम सर्कल 2 के अंतर्गत आने वाली 67 सोसायटियों में से 61 को टेक ओवर किया जा चुका है। सोहना रोड उपमंडल की 6 सोसायटी फीडर के अपर्याप्तता कार्य आदि पूर्ण होते ही टेकओवर कर लिया जाएगा।

प्रबंध निदेशक पीसी मीणा ने बताया कि गुरुग्राम सर्कल एक के अंतर्गत एक सोसायटी को टेक ओवर किया जा चुका है। सिटी डिवीजन की 18 सोसायटी फीडर के अपर्याप्तता कार्य आदि पूर्ण होते ही टेकओवर कर लिया जाएगा। फरीदाबाद सर्कल के अंतर्गत सभी उपमंडल के तहत आने वाली सभी 28 सोसायटियों के इंडिपेंडेंट फीडर को बिजली निगम द्वारा टेकओवर किया जा चुका है।

बिजली निगम इन सभी सोसायटियों के फीडर का परिचालन एवं रखरखाव कर रहा है। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम सर्कल एक के अंतर्गत आने वाली मानेसर डिवीजन की एक सोसाइटी एवीएल 36 सोसायटी को टेक ओवर किया जा चुका है। गुरुग्राम सर्कल 2 के तहत डीएलएफ उपमंडल की 26, साउथ सिटी उपमंडल की 4, सुशांत लोक उपमंडल की 2, सेक्टर 23 उपमंडल की 3, सेक्टर 31उपमंडल की एक, सेक्टर 56 उपमंडल की 11 और सोहना रोड उपमंडल की 14 सोसायटी के फीडर को टेकओवर किया जा चुका है।