March 6, 2025

बिजली निगम के कर्मचाारियों ने किया प्रर्दशन

Faridabad/Alive News: बिजली निगम के कार्यालय पर एचएसईबी वर्कर यूनियन ने विरोध प्रर्दशन किया। जेई के साथ हुए निगम मैनेजमेंट के दवारा हुए गलत बर्ताव और तबादले को लेकर भड़के यूनियन के नेताओं ने एनआईटी एक्सईन को यूनियन की ओर से अपना नोटिस दिया। जिसके बाद कर्मचारियों ने एनआईटी फरीदाबाद डिवीजन के दफ्तर पर काफी देर तक जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

इन जेई के तबादले रद्द नही किये जाते तब तक फरीदाबाद सर्कल हरेक बिजली दफ्तर पर सोमवार से विरोध को और तेज करते हुए जोरदार प्रदर्शन होंगे। फरीदाबाद सर्कल के एसई ऑपरेशन के खिलाफ हल्ला बोलते हुए जबरदस्त नारेबाजी की। सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा ने कहा कि यदि इनके गलत तबादले नही रोके गए।

सोमवार से निगम के सभी बिजली दफ्तरों पर इस विषय को लेकर के कर्मचारियों के जोरदार विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। अपने इन साथियों के साथ हुए अन्याय को बर्दाश्त नही किया जाएगा। इस मौके पर सन्तराम लाम्बा, सतीश छाबड़ी, लेखराज चौधरी, विनोद शर्मा, कर्मवीर, वेदप्रकाश, नरेंदर, कुलदीप शर्मा, अशोक राठी, परवीन, महेन्दर, राकेश, मुकेश धतीर आदि नेताओं सहित सैंकड़ों कर्मचारी इस रोष प्रदर्शन में मौजूद रहे ।