May 8, 2024

बल्लभगढ़- गुरुग्राम रुट पर इलेक्ट्रिक बस सेवा हुई बंद

Faridabad/Alive News : हरियाणा सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए दो माह पहले बल्लगढ़-गुरुग्राम रूट पर पहली इलेक्ट्रिक बस उतारी थी। जो अब सड़कों पर दौड़ती नजर नहीं आएगी। बता दें, कि एनटीपीसी ने इलेक्ट्रिक बस मात्र ट्रायल के लिए सरकार को दिया था, जिसे वापिस एनटीपीसी में भेज दिया गया है। हालांकि बस के संचालन के समय अधिकारियों का दावा था कि यदि बस का सफल संचालन हुआ तो अवश्य ही यह बस रोड पर दौड़ती नजर आएगी। लेकिन अब तक सरकार ने यह खुलासा नहीं किया कि आखिर वह बस घाटे का सौदा रही या फिर फायदे का।

मिली जानकारी के अनुसार प्रदूषण कम करने को लेकर हरियाणा रोडवेज विभाग ने 15 अगस्त को एनटीपीसी से एक 32 सीटर बस को फरीदाबाद डिपो में ट्रायल के रूप में मंगवाया था। उस समय बस की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई गई थी। बता दें, कि 16 अगस्त को बल्लभगढ़- गुरुग्राम रूट पर प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने इसे हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया था। इसके अलावा बस का संचालन नियमित रूप से रखने के लिए बस स्टैंड पर चार्जिंग प्वाइंट भी लगाया गया। करीब दो माह तक यह बस नियमित रूप से बल्लभगढ़- गुरुग्राम रूट पर अक्तूबर माह के आखिर तक चली। जिसके बाद बस को नवम्बर के शुरूआत में वापिस भेज दिया गया है।