May 1, 2024

पिहोवा नपा वार्ड-9 उप-चुनाव के लिए मतदाता सूचि का शैडयूल जारी

Kurukshatra/Alive News : राज्य चुनाव आयोग हरियाणा के आदेशानुसार उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने पिहोवा नगर पालिका वार्ड नम्बर 9 के उपचुनाव के लिए मतदाता सूचि को अंतिम स्वरुप देने का शैडयूल जारी करने के साथ-साथ एसडीएम पिहोवा को मतदाता सूचि बनाने के लिए रिवाईङ्क्षजग अथोरिटी के रुप में नियुक्त किया हैं।

उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने मंगलवार को देर सायं जारी आदेशों में कहा है कि पिहोवा नगर पालिका उपचुनाव वार्ड नम्बर 9 के लिए मतदाता सूचि को वार्ड वाईज, बूथ वाईज फोटोयुक्त ड्राफ्ट इलेक्ट्रोल को अपडेट करने के लिए 21 जून तक का समय दिया हैं। 22 जून को ड्राफ्ट इलेक्ट्रोल को लेकर दावे व आपतियों के लिए पब्लिकेशन किया जाएगा। 28 जून को सायं 3 बजे तक दावे व आपति करने का अंतिम समय होगा। 5 जुलाई तक दावे व आपतियों का निपटारा किया जाएगा।

इसके बाद 8 जुलाई को उपायुक्त के पास अंतिम अपील करने का समय निर्धारित किया हैं। उपायुक्त के पास पहुंची अपीलों का निपटारा 12 जुलाई को किया जाएगा और 20 जुलाई को फाईनल मतदाता सूचि का प्रकाशन किया जाएगा।