Fariabad/Alive News : सीजेएम कम डीएलएसए सचिव सुकृर्ति गोयल के मार्गदर्शन में डबुआ कॉलोनी में बुजुर्गों को कानूनी अधिकारों के लिए जागरूक किया गया। बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
सीजेएम सुकृति गोयल खुद समीक्षा कर रही हैं और जहां भी सरकारी विभाग से सहायता की आवश्यकता होती है उनसे संपर्क करके सहायता पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला प्रशासन के साथ बेहतर तालमेल करके आम जनता को उनके कानूनी अधिकारों के लिए जागरूक किया जा रहा है।
बुजुर्गों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही स्कीम व सुविधाएं के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गई। इसके साथ- साथ बुजुर्गों को आ रही स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के निदान के लिए डॉक्टर गजराज सिंह उप चिकित्सा अधिकारी की देखरेख में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करवाया गया। जिसमें बुजुर्गों की स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई और उन्हें बेहतर उपचार, दवाइयां उपलब्ध कराई गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद निरंतर वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर रहा है। यह प्रक्रिया निरंतर भविष्य में भी जारी रहेगी। इन स्वास्थ्य शिविर व बुजुर्गों को उपलब्ध कराई जा रही।