February 24, 2025

आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में जीवा स्कूल का परिणाम रहा शत-प्रतिशत

Faridabad/Alive News : आज आईसीएसई दसवीं कक्षा का बोर्ड का परिणाम घोषित हुआ। जिसमें 21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर जीवा पब्लिक स्कूल का नाम रोशन किया है।

स्कूल में कक्षा दसवीं के 93 छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी। इसमें साइंस विषय में तान्या मित्तल ने 96.1, याहावी ने 95.3, समीक्षा कालरा 95 अंक प्राप्त किए। कामर्स में भरत मित्तल ने 91.7, आस्था 90.86, पूर्वा रहेजा और समाइली बरी ने 90.43 अंक प्राप्त किया।

इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान एवं उपाध्यक्षा चंद्रलता चौहान, एकेडमिक एंड एक्सिलेंस हेड मुक्ता सचदेव ने संदेश देते हुए सभी बोर्ड के छात्रों को उनके उत्कृष्टकार्य के लिए बधाई दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या अपर्णा शर्मा इस अवसर पर उपस्थित रहीं। अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षा ने प्रधानाचार्या, छात्रों एवं अध्यापकों को इस शैक्षणिक उपलब्धि के लिए बधाई दी।