December 24, 2024

एकम जेनयुस हब स्कूल ने बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं रैली निकली

Alive News/ Faridabad,21 March: एकम जेनयुस हब स्कूल एनएच-1 के नन्हें-मुन्हें बच्चों ने आज बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं रैली निकालकर आम जनता को जागरूक किया।
इस रैली को स्कूल की संचालिका सोनिया बांगा ने हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सोनिया बांगा ने कहा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में असंतुलित लिंगानुपात में सुधार के लिए जिस जागरूकता अभियान की शुरूआत की है वो वाकई में काबिले तारीफ है।
उन्होनें कहा कि समाज में हमें बेटियों को सम्मान देने के साथ साथ उन्हें शिक्षित करना भी जरूरी है। उन्होनें कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं होती और यदि उन्हें संरक्षण दिया जाए तो वे समाज ही नहीं अपितु देश को भी शिखर पर पहुंचा सकती है। उन्होनें कहा कि आज हमें लिंगानुपात की स्थिति सुधारनी होगी और यह तभी संभव हो सकता है जब हम कन्या भ्रूण हत्या और सामाजिक कुरीतियों पर लगाम लगाएंगें। उन्होनें कहा कि जब बेटी नहीं बचेगी तो बहु कहां से मिलेगी। यह रैली ए-ब्लॉक,बी-ब्लॉक,सी-ब्लॉक व मेन मार्किट होते हुए वापिस स्कूल प्रागंण में समाप्त हुई।