December 23, 2024

आठवीं पास युवक ने यूट्यूब से सीखा नोट बनाने का तरीका, कारण जानकर पुलिस भी हैरान

Uttar Pradesh/Alive News: यूट्यूब पर वीडियो से नोट बनाने का तरीका सीखकर 500, 200 और 100 रुपये के नकली नोट छापने वाले खुशी मोहम्मद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। टीम ने उसके पास से प्रिंटर, 94000 रुपये के नकली नोट, हरे रंग की टेप, तीन कटर, एक पैमाना और फेविकॉल बरामद किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खुशी आठवीं पास है। वह दिन में लिंटर का सरिया बांधने का काम करता है। पिछले एक माह से वह थाना बादलपुर के गिरधरपुर में किराए के मकान में रहता है। आरोपी लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।

आर्थिक तंगी की वजह से उसने नकली नोट बनाने का तरीका सीखा था। मोहन नगर के एक युवक से उसने एक लाख रुपये के नोट को 35000 रुपये में देने की डील की थी। साहिबाबाद पुलिस ने उससे पूछताछ कर अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है।