December 19, 2024

खबर का असर: राष्ट्रीय राजमार्ग के नाले के टूटे स्लैब को लगाने का काम हुआ शुरू

Faridabad/Alive News: कल दिनांक 12 जनवरी को अलाइव न्यूज़ ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने नालों के “स्लैब टूटने से बड़ा हादसों का खतरा, कई लोग चोटिल” शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर पर हाईवे अथॉरिटी ने संज्ञान लेते हुए आज शुक्रवार को नाले की टूटे स्लैब और सीवर की टूटे धड़कनों को लगाने का काम शुरू कर दिया है।

नाले के टूटे स्लैव को ठीक करते कर्मचारी

बीते वीरवार को हाईवे के साथ में बने नाले की आज रौंदा से बाटा की ओर जाने वाली सड़क के साथ नाले के स्लैब टूटे हुए थे, जिसमें गिरकर कई लोग चोटिल हो चुके थे। इस जन समस्या को लाइव न्यूज़ समाचार पत्र और डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से इस खबर को प्रमुखता से उठाया था।

इस खबर पर संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने अपने ठेकेदार को भेजकर आज से नाले पर स्लैब लगाने और सीवर के ढक्कन लगाने का काम शुरू करा दिया है।