January 23, 2025

जिले के 45 राजकीय स्कूलों के करीब 214 कंडम कमरों को तोड़ेगा शिक्षा विभाग

Faridabad/Alive News: जिले में करीब 45 राजकीय स्कूलों के 214 कमरे कंडम हो चुके है। शिक्षा विभाग की ओर से कंडम कमरे तोड़ने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इन्हें तोड़ने के लिए शिक्षा विभाग ने 23 नवंबर से 7 दिसंबर तक ठेका देने का फैसला लिया है।

इसके आलावा चांदीपुर राजकीय उच्च विद्यालय में 16 कमरे कंडम हो चुके है। चांदपुर वरिष्ठ उच्च राजकीय विद्यालय के करीब 10 कंडम कमरे, कंहेड़ा के विभिन्न राजकीय विद्यालय के 15 कंडम कमरों को तोड़ा जायेगा। वहीं अन्य स्कूलों में एक एक कंडम कमरे तथा सेहतपुर के राजकीय विद्यालय के करीब 30 कंडम कमरों को तोड़ा जायेगा। फतेहपुर चंदीला के चार स्कूलों में 18 कमरे तोड़े जायेंगे।

अजरौंदा के पांच राजकीय विद्यालय में करीब 27 कंडम कमरे तोड़े जायेंगे। धौज के छह स्कूलों में 31 कंडम कमरे तोड़े जायेंगे। वहीं एनआईटी क्षेत्र के विभिन्न राजकीय स्कूलों के करीब 25 कंडम कमरों को तोड़ा जायेगा। ऐसे में सबसे ज्यादा कंडम कमरे फतेहपुर बिल्लौच के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सबसे अधिक 19 कंडम कमरे तोड़े जायेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी कंडम कमरों को तोड़ने की प्रक्रिया पूरी कर ली है और 23 नवंबर से 7 दिसंबर तक ठेका देने के बाद सभी कंडम कमरों को तोड़कर फिर से शिक्षा विभाग द्वारा बनवाया जायेगा।