Faridabad/Alive News : शिक्षक दिवस के अवसर पर अजरौंदा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दाखिला प्रक्रिया में सहयोग करने वाले समाजसेवियों, अध्यापकों तथा पत्रकारों को जिला शिक्षा विभाग के द्वारा सम्मानित किया गया है। जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव तथा जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी ने खंड शिक्षा अधिकारी, डीपीसी सहित करीब 37 लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने अपने संबोधन में कहा कि जिस प्रकार कोरोना काल में भी शिक्षा विभाग ने राजकीय विद्यालयों में ज्यादा से ज्यादा दाखिले कर पूरे हरियाणा में अग्रणी स्थान प्राप्त किया है उसी प्रकार परीक्षा परिणाम में भी फरीदाबाद अव्वल स्थान पर आएगा।
वहीं जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी विद्यार्थी के जीवन में अध्यापक का अहम स्थान होता है। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग में बेहतर काम करने वाले सभी शिक्षा अधिकारियों को सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर बल्लभगढ़ खंड शिक्षा अधिकारी बलबीर कौर, फरीदाबाद खंड शिक्षा अधिकारी मनोज मित्तल, बल्लभगढ़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल अशोक त्यागी तथा अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।