November 19, 2024

डीएपी उर्वरक के सुचारू वितरण के लिए किए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

Palwal/Alive News : जिलाधीश कृष्ण कुमार ने दंड प्रक्रिया संहिता-1973 की धारा-22(।) और 23(॥) के तहत जिला में डीएपी खाद को निर्बाध वितरण करने के लिए निर्धारित किए गए केंद्रों पर एक नवंबर 2021 से उर्वरक वितरण पूर्ण होने तक अधिकारियों को कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार होडल में पुराना जीटी रोड पर स्थित इफको सेंटर के लिए होडल के एसडीएम वकील अहमद, अनाज मंडी हथीन में स्थित इफको सेंटर के लिए हथीन के एसडीएम लक्ष्मी नारायण, रेलवे स्टेशन पलवल पर स्थित रैक यार्ड के लिए पलवल के तहसीलदार रोहताश तथा पलवल के माल गोदाम रोड पर स्थित इफको सेंटर के लिए पलवल के नायब तहसीलदार अशोक कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।