December 23, 2024

रविवार को गुरुग्राम में 25 कार्यक्रम करेंगे दुष्यंत चौटाला

Chandigarh/Alive News : शनिवार 17 जून को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला फतेहाबाद जिले के दौरे पर रहेंगे। वे यहां कई गांवों का दौरा करेंगे तथा विभिन्न सार्वजनिक एवं निजी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने बताया कि डिप्टी सीएम क्रमश: गांव पीली मंदोरी, ढाबी कलां, खाबड़ा कलां, नेहला और ढाणी गोपाल में ग्रामीणों को संबोधित करेंगे और जनसुनवाई करेंगे।

वहीं 18 जून रविवार को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला गुरुग्राम जिले के दौरे पर रहेंगे। वे क्रमश: गांव मानेसर, बांस हरिया, ढ़ाणा, ढोरका, आरबीएस स्कूल सेक्टर-91, सेक्टर 90, गांव कांकरोला, गढ़ी, हयातपुर, सेक्टर 88, सेक्टर 93, सेक्टर 86, सेक्टर 85, सेक्टर 82, 82-ए, सेक्टर 83, गांव नहारपुर, नखडोला, बार गुर्जर, सेक्टर 79, गांव सिकोहपुर और सेक्टर 77 आदि में आयोजित करीब 25 कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।