December 22, 2024

आज जारी होगी डीयू की पांचवी कटऑफ, छात्र 12 नवंबर तक ले सकते है दाखिला

New Delhi/Alive News : दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों की दाखिला प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है। स्नातक की शेष करीब एक हजार सीटों के लिए सोमवार को पांचवी कटऑफ जारी की जाएगी। इसके तहत कुछ ही कॉलेजों में दाखिले के अवसर बचे हैं। यदि इसके बाद भी सीटें खाली रह जाती हैं तो स्पेशल ड्राइव जारी की जाएगी।

मिली जानकारी के मुताबिक डीयू में पांचवी कटऑफ की घोषणा के बाद छात्र नौ नवंबर सुबह 10 बजे से 10 नवंबर रात 11:59 बजे तक दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। कॉलेजों की ओर से छात्रों के आवेदन को 11 नवंबर रात 11:59 बजे तक स्वीकार करना होगा। वहीं 12 नवंबर शाम पांच बजे तक छात्र दाखिले के लिए फीस जमा करा सकते हैं। इस बार छात्रों के पास दाखिले के आवेदन के लिए दो दिन व फीस जमा करने के लिए एक दिन रहेगा।

डीयू से संबद्ध आर्यभट्ट कॉलेज के अनुसार सामान्य वर्ग के लिए हिस्ट्री ऑनर्स, साइकोलॉजी ऑनर्स, बीकॉम ऑनर्स व कंप्यूटर साइंस ऑनर्स में दाखिले के अवसर हैं। ओबीसी श्रेणी में बीकॉम प्रोग्राम, बीकॉम ऑनर्स, इकोनॉमिक्स ऑनर्स व साइकोलॉजी ऑनर्स में दाखिले के लिए सीटें खाली हैं। विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है कि नई कटऑफ में कुछ विषयों में 1.5 फीसदी कटऑफ तक गिरावट हो सकती है।

डीयू के मुताबिक यदि पांच कटऑफ के बाद भी सीटें खाली रह जाती हैं तो आगामी 13 नवंबर को स्पेशल ड्राइव के माध्यम से सीटें भरी जाएंगी। इस कटऑफ के लिए छात्रों को 14 और 15 नवंबर को आवेदन करना होगा। दाखिले के लिए फीस जमा करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर रहेगी। यदि इसके बाद भी सीटें खाली रहती हैं तो अन्य कटऑफ भी जारी की जा सकती है।