Faridabad/Alive News: पुलिस आयुक्त कार्यालय में दुर्गा शक्ति टीम को महिला सुरक्षा के प्रति महिलाओं को जागरूक किया। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आयुक्त द्वारा अभी हाल ही में महिला सुरक्षा के संबंध में बहुत ही सराहनीय पहल शुरू की गई है। जिसमें रात्रि के समय यदि कोई महिला परिवहन का साधन न होने के कारण रास्ते में अकेली असुरक्षित महसूस कर रही है तो वह फरीदाबाद पुलिस द्वारा जारी किए गए कंट्रोल रूम नंबर 9999150000, 0129-2227200, 7290010000 पर संपर्क करके पुलिस की मदद ले सकती है।
जिसमें उसके नजदीकी दुर्गा शक्ति, पीसीआर या इआरवी टीम उस महिला से संपर्क करके उसे सुरक्षित घर तक छोड़कर आएगी। इसी संबंध में आज पुलिस आयुक्त ने दुर्गा शक्ति की टीमों को पुलिस आयुक्त कार्यालय में बुलाकर इस संबंध में विशेष दिशा निर्देश देते हुए कहा कि महिला सुरक्षा फरीदाबाद पुलिस की पहली प्राथमिकता है और इसके लिए जितना जल्दी हो सके, त्वरित कार्रवाई की जाए। यदि कोई महिला पुलिस से संपर्क करती है और उसे किसी प्रकार की मदद की आवश्यकता है तो वहां नजदीक में जो भी पुलिस टीम मौजूद होगी वह तुरंत महिला के पास पहुंचकर उसकी हर संभव मदद करना सुनिश्चित करेगी।