Faridabad/Alive News: बुधवार को आईटीआई में दाखिले के लिए ओपन कॉन्सलिंग शुरु हुई। आवेदन के लिए पोर्टल भी खोल दिया गया, लेकिन सुबह के समय स्टूडेंट्स को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। पोर्टल में तकनीकी खामी आने के कारण काफी विद्यार्थी दोपहर तक आवेदन नही कर सकें, लेकिन दोपहर बाद पोर्टल चला, जिसके बाद स्टूडेंट्स ने आवेदन किए और दाखिला की प्रक्रिया शुरू हुई।
बता दें, कि हरियाणा कौशल विकास व औद्योगिक परीक्षण विभाग की तरफ से जारी शुभ देओल के अनुसार आईटीआई में ओपन काउंसलिंग के तहत मंगलवार को खाली सीटों की सूची जारी की गई थी और बुधवार को ओपन काउंसलिंग के तहत बच्चों के दाखिले होने थे। लेकिन पोर्टल में तकनीकी खराबी आने के कारण छात्रों को परेशानी हुई और दाखिले थोड़े लेट शुरू हुए और शाम तक बच्चों के दाखिले हुए।