May 7, 2024

घने कोहरे से कम दृश्यता के चलते सड़क दुर्घटना में बच्चे की मौत

Bhiwani/Alive News : घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल हो गए हैं. एक चैनल के अनुसार कम दृश्यता के चलते हरियाणा के चरखी दादरी जिले में स्कूल बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. घायलों में दो शिक्षक भी शामिल हैं.

घायलों को नजदीकी अस्पलाल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस के अनुसार बस में मंडोली स्थित सरस्वती स्कूल के 70 बच्चे और दो शिक्षक सवार थे. गुरुवार को सुबह घने कोहरे के कारण दादरी-महेंद्रगढ़ रोड पर स्कूल बस बहुत धीमी गति से चल रही थी, उसी समय सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी.

पुलिस ने बताया कि बस और ट्रक की टक्कर में 18 बच्चे और दो शिक्षक घायल हो गए. उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. घंभीर रूप से घायल 5 बच्चों को रोहतक के एक अस्पताल में तत्काल रेफर किया गया. अधिकारियों के मुताबिक रोहतक पीजीआई अस्पताल के डॉक्टरों ने पांच वर्षीय आरूष को मृत घोषित कर दिया और चार अन्य का इलाज किया जा रहा है.