January 27, 2025

पुरानी रंजिश के चलते दो गुट आपस में भिड़े, जमकर चले लाठी- डंडे

New Delhi/Alive News : विवेक विहार स्थित झिलमिल कॉलोनी में दो गुट आपस में भिड़ गए। एक पक्ष ने दूसरे पर लाठी, डंडे और रॉड से हमला कर दिया। मारपीट में पांच लोग घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। पीड़ितों के बयान पर पुलिस मारपीट और गैर इरादतन हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। शुरुआती जांच में रंजिश की बात सामने आई है।

मिली जानकारी के अनुसार घायलों की पहचान राजीव कैंप, झिलमिल कॉलोनी निवासी शकील, टिंकू, शौकीन, रियान और इमरान के रूप में हुई। बृहस्पतिवार दोपहर एक बजे पुलिस को राजीव कैंप में दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना मिली थी।

जानकारी के मुताबिक पीड़ित शकील अपने घर के पास खड़ा था। इसी दौरान बदरूद्दीन के लड़कों ने गाली गलौज शुरू कर दी। सभी शौकीन के भाइयों के साथ मिलकर दिवाली का कारोबार खराब करने का आरोप लगा रहे थे। गाली गलौज का विरोध करने पर सभी लाठी, डंडे और रॉड लेकर उसकी पिटाई करने लगे।