December 24, 2024

मेंटेनेंस के चलते शहर के अलग-अलग हिस्सों में रहेगा बिजली कट, पढ़िए खबर

Faridabad/Alive News: शहर के कुछ हिस्सों में रविवार को मेंटेनेंस के चलते बिजली सेवाएं बाधित रहेगी। बिजली विभाग की ओर से इस संबंध में सूचना जारी की गई है। लोगों को इस दौरान परेशानी हो सकती है।

बिजली विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार सेक्टर -56, रामको स्टील, राजीव कॉलोनी, मेटल इंडिया, इंडो ऑटो टेक सहित आस पास के क्षेत्रों में सुबह 10:30 से शाम 3:30 तक बिजली कट रहेगा।

इसके अलावा जाजरू रोड, फेज – 2, हिंदुस्तान सीरिंज सहित आस पास के क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जसाना, नचौली, भासकोला, बदरपुर, विद्या संस्कार, कंवारा में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे को बिजली कट रहेगा। मेंटेनेंस का काम पूरा होते ही बिजली सप्लाई शुरू कर दी जाती है।