January 23, 2025

नशे की लत ने ऑटो चालक को बनाया चोर, शिकंजे में

Faridabad/Alive News: जेवर चोरी के आरोप में फरार चल रहे एक आरोपी को क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान प्रेम सिंह उर्फ भूषण के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक जोड़ी कुंडल, 4 जोड़ी पाजेब चांदी, एक जुड़े की पिन चांदी, एक बच्चे का कडूला, एक बच्चे की तागड़ी, 4 चुटकी, दो सिक्के चांदी के बरामद किया है। 

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि आरोपी की माँ प्राइवेट कंपनी में काम करती है। आरोपी ने छठी क्लास तक पढ़ाई पूरी की और ऑटो चलाने लगा।

इस दौरान नशे करने वाले लोगों की संगति में आया और वह भी नशे का आदी हो गया। नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए जेवरों की चोरी करना शुरू कर दिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया है।