Palwal/Alive News: शादी में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर अलग-अलग जगह से दो विवाहिताओं के साथ मारपीट कर व जान से मारने की धमकी देकर घर से निकालने के मामले प्रकाश में आए हैं। वहीं एक पीड़िता ने पति पर यौन-शोषण का भी आरोप लगाया है। चांदहट थाना पुलिस ने पीड़िताओं की शिकायतों पर ससुराल पक्ष के 12 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी रामचंद्र जाखड़ के अनुसार एक पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी शादी फरीदाबाद के गांव निवासी एक युवक के साथ हुई थी। शादी में मायके पक्ष ने यथा-संभव दान-दहेज भी दिया था। लेकिन ससुराल पक्ष के लोग उस दहेज से संतुष्ट नहीं हुए और शादी के बाद से अधिक दहेज लाने के प्रताड़ित करने लगे। दहेज लाने में असमर्थता जताने पर पीड़िता को पति, सास, ससुर व देवर ने मारपीट कर व जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया।
वहीं पीड़िता का आरोप है कि पति द्वारा उसका यौण-शोषण भी किया जाता है। इसी प्रकार गांव रसूलपुर निवासी मंजू पुत्री रमेशचंद ने शिकायत दर्ज कराई है कि दहेज के लिए प्रताड़ित कर उसे गांव चांदहट निवासी पति जिले सिंह, जेठ लक्ष्मण, धर्मसिंह, बिशन सिंह, जेठानी सुनीता, पुष्पा, रामकटोरी व ननंद बतख ने घर से निकाल दिया और दहेज लाने पर वापस ससुराल आने को कहा। पुलिस ने पीड़िताओं की शिकायतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।