December 26, 2024

डबल इंजन की सरकार आज बल्लबगढ में देंगे सौगात

Faridabad/Alive News: भारत सरकार के भारी उद्योग और उर्जा विभाग के केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर व प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा  मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत लाभार्थियों को अयोध्या धाम में राम लला दर्शन के लिए फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बस स्टैंड से हरियाणा राज्य परिवहन विभाग की वोल्वो एसी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
इसके अलावा सुबह 11 बजे केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा बल्लबगढ़ अनाज मंडी के सामने आगरा मथुरा हाइवे पर रेलवे पुल पर यू टर्न एवं हाइवे के चौड़ीकरण के कार्य की हवन के साथ आधारशिला रखेंगे।