Faridabad/Alive News: हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन एवं न्यायमूर्ति पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट चंडीगढ़ राजन गुप्ता के दिशा निर्देशा नुसार हरियाणा राज्य के प्रत्येक जिला में सब डिविजन लेवल पर स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गत दो अक्टूबर से लेकर 14 नवंबर तक हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पैनल एडवोकेट पैरा लीगल वालंटियर स्टूडेंट लीगल लिटरेसी क्लब एनजीओ अन्य संस्थाएं भाग ले रही है। इसी कड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद के चेयरमैन एवं जिला व सत्र न्यायाधीश यशवीर सिंह राठौर के आदेशानुसार तथा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंगलेश कुमार चौबे की देखरेख में आज बुधवार को 08 लीगल लिटरेसी कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमें से 4 घर- घर जाकर जागरूकता गांव शाहपुर, अनखीर, पाली पखल व गांव भटोला में आयोजित किए गए।
एक कार्यक्रम फंडामेंटल राइट्स के ऊपर एक कार्यक्रम ओमनी फाउंडेशन द्वारा बाल सुधार गृह में योगा और किशोरों को बुक्स वितरण की गई। इसके साथ- साथ आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा श्रम व रोजगार मंत्रालय के सहयोग से एक वर्कशॉप का आयोजन असंगठित वर्करों वह महिलाओं के अधिकार के लिए गांव भटोला में आयोजित किया गया। जिसमें प्राधिकरण की तरफ से पैनल एडवोकेट रविंद्र गुप्ता, राजेंद्र गौतम, रामवीर तंवर उपस्थित हुए।
राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड श्रम रोजगार मंत्रालय द्वारा तिलक राज शिक्षाविद के रूप में उपस्थित रहे। जिन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकल्प असंगठित वर्करों के लिए जो योजनाएं बनाई गई है। उनके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। श्रम रोजगार मंत्रालय के तिलक राज शिक्षाविद ने लोगों को बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य आप लोगों को सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं से अवगत करवाना है। साथ ही साथ कोविड-19 से बचाव के बारे में जागरूक करना है।
इस अवसर पर रविंद्र गुप्ता पैनल एडवोकेट ने बताया कि किस प्रकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से असंगठित वर्कर मदद ले सकता है। उसके बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई। सरकार द्वारा बनाए गए बिल्डिंग कर्मकार व अन्य कर्मकार वर्कर्स, वेलफेयर बोर्ड चंडीगढ़ के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि असंगठित वर्कर ज्यादा से ज्यादा इस बोर्ड के सदस्य बने। बोर्ड की सदस्य बनने के लिए आपको 3 महीने का एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट किसी ठेकेदार का, एक फोटो किसी भी राज्य का आधार कार्ड या राशन कार्ड और दो फोटो लगाकर इसके आप मेंबर बन सकते हैं।
मेंबर बनने के बाद आपको काम करते हुए दुर्घटना होने पर 5 लाख रुपये व अन्य अवस्था में मौत हो जाने पर 3 लाख रूपये सरकार द्वारा दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि लड़के की शादी के लिए 21हजार रुपये, लड़की की शादी के लिए 51 हजार रूपये, औजारों के लिए पैसे आदि की सुविधा इस बोर्ड द्वारा ले सकते हैं। रविंद्र गुप्ता पैनल एडवोकेट ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला के प्रत्येक व्यक्ति को कानूनी जानकारी वे कानूनी मैट्रियल वितरित किया जा रहा है। ताकि हमारे जिला का कोई भी व्यक्ति कानून की जानकारी के अभाव में अपने न्याय के अधिकार से वंचित ना रह सके।