December 24, 2024

जिला स्तरीय तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन

Palwal/Alive News : तृतीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर आयोजित योग कार्यक्रम में महिलाओं, विद्यार्थियों, अधिकारियों, खिलाडिय़ों, युवाओं, बुर्जुगों व बच्चों ने योग किया। उल्लेखनीय है कि तृतीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी जिलों में जिला स्तर व उपमण्डल स्तर पर योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। योग कार्यक्रमों के इस क्रम में पलवल में महात्मा गांधी सामुदायिक केन्द्र एवं पंचायत भवन में आयोजित योग कार्यक्रम में महिलाओं, विद्यार्थियों, अधिकारियों, खिलाडिय़ों, बालकों, युवाओं व बुर्जुगों ने योग क्रियाएं की। योग कार्यक्रम प्रात: 06:00 बजे प्रारम्भ हो कर प्रात: 08:00 बजे सम्पन्न हुआ।

जिला स्तरीय योग कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने दीप प्रज्जवलन कर किया। जिला स्तरीय योग कार्यक्रम में हरियाणा श्रम आयोग के वाइस चेयरमैन हरी प्रकाश गौतम, भाजपा जिलाध्यक्ष जवारह सिंह सौरोत, पुलिस अधिक्षक श्रीमती सुलोचना गजराज, अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती अंजू चौधरी, नगराधीश श्रीमती आशिमा सांगवान व पलवल के उपमण्डल अधिकारी (ना.) एस.के. चहल ने योग किया।

योग कार्यक्रम का संचालन पलवल के नागरिक अस्पताल के योग विशेषज्ञ डॉ. रामजीत ने किया। उन्होंने विधिवत रूप से क्रमवार सभी को योग प्रेमियों को योग करवाया। सेवानिवृत शिक्षक 83 वर्षीय बलबीर सिंह ने विभिन्न योगासनों का प्रदर्शन कर सभी को अंचभित कर दिया। कार्यक्रम के अंत में उच्च कोटि के योगियों ने विभिन्न विशेष योगासनों-पादहस्तासन, कल्याणासन, कुर्मासन, चक्रासन, डिम्बासन, चक्रबंधासन, वृश्चिकासन, हैण्ड स्टैंडिंग, वृक्षासन, भुजंगासन, बजरंगासन, मयूरासन, दोहरा मयूरासन, एक हस्त मयूरासन और युगल प्रदर्शन, सामूहिक प्रदर्शन, नौली उड्डियान बंधासन का शानदार प्रदर्शन किया।

योगासनों का विशेष प्रदर्शन करने वालों में योगाचार्य सुखबीर, योग शिक्षक मोनेश तेवतिया, छात्र रोहित, छात्रा रेनू, मोनिका, वर्षा अंशु, राहुल, उत्तम, अजय, नितिन, साहिल, कार्तिक, साहिल, भावना, मोनिका, वर्षा, समवीर, बरखा, लवली, कोमल, प्रिया, ग्यासीराम, भारती चौधरी, कुश, अरनव, अजितेश, वंशिका, यशपाल, जगदीश, सोनिया, सुनिता, वीणा शामिल थीं। इसके अतिरिक्त गांव जनाचौली आलूका की सरपंच व योग विशेषज्ञ डॉ. रामजीत की बहन डॉ. गीता सौरोत ने भी कुछ विशेष योगासनों का प्रदर्शन किया। योगाचार्य गुरमेश ने भी योगासनों का प्रदर्शन किया।

जिला स्तरीय योग कार्यक्रम में मार्किट कमेटी पलवल के चेयरमैन रणबीर सिंह मनोज, निगरानी समिति पलवल के चेयरमैन मुकेश सिंगला, गंगालाल गोयल, पंचायत समिति पलवल के चेयरमैन प्रेमचंद शर्मा, पवन अग्रवाल, संजय गुर्जर, हरेन्द्र सिंह तेवतिया, पार्षद मोहित गोयल ,खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, जिला उद्यान अधिकारी अशोक कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारियों,कर्मचारियों ने योग किया।