April 24, 2025

वकालत में 50 साल पूरे करने पर वरिष्ठ एडवोकेट ओपी शर्मा का जिला बार एसोसिएशन ने किया सम्मान

Faridabad/Alive News : हरियाणा अभिभावक एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ एडवोकेट ओपी शर्मा ने वकालत करते हुए 50 वर्ष पूरे करके एक विशेष स्थान प्राप्त किया है। इस महान उपलब्धि के लिए जिला बार एसोसिएशन ने जिला अदालत प्रांगण में उनके सम्मान व अभिनंदन में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया। जिसमें सभी वकीलों, संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित हरियाणा अभिभावक एकता मंच के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा, प्रदेश संरक्षक सुभाष लांबा, लीगल एडवाइजर एडवोकेट बीएस विरदी, ओपी परमार ने एडवोकेट ओपी शर्मा को शॉल व माला पहनाकर स्वागत, अभिनंदन किया।

मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने कहा है कि मंच को गर्व है कि ओपी शर्मा मंच के प्रदेश अध्यक्ष हैं। उन्होंने अपने 50 साल के वकालत पेशे में कई असाधारण मुकाम हासिल किए हैं, जरूरतमंदों को अपनी निशुल्क विधि सेवाएं प्रदान की हैं और समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है।