January 23, 2025

जरूरतमंद व्यक्तियों को सूखा राशन किया वितरित

Faridabad/Alive News: सेक्टर-11 स्थित शिव दुर्गा विहार में क्रिप्टो रिलीफ फंड इंडिया की राधिका नेलवाल और प्रेम बल्लभ नेलवाल के सहयोग से 300 से अधिक गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को सूखा राशन वितरित किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन प्रतिभा तिवारी द्वारा किया गया। इस मौके पर दीपशिखा फाउंडेशन की अध्यक्षा निर्मला दुबे, कार्यकर्ता, सुषमा राणा, बबली मलिक, राजकुमार, मालती चक्रवर्ती, जगन्नाथ, शिम्पा, अभिषेक कुमार तथा मालती विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक प्रतिभा तिवारी ने गरीबों को राशन वितरण करने पर क्रिप्टो रिलीफ फंड इंडिया की राधिका नेलवाल और प्रेम बल्लभ नेलवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के चलते आज गरीब व बेरोजगार लोगों का जीवन बेहद कष्टप्रद हो गया है.

इसी के तहत उन्होंने इन लोगों की मदद के लिए सूखा राशन वितरण की मुहिम शुरू की है ताकि जरूरतमंदों की कुछ मदद हो सके। उन्होंने अन्य समर्थ लोगों से भी आह्वान किया कि वे भी इस मुश्किल समय में गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आएं ताकि ये लोग भी सुगमता से अपना जीवन-बसर कर सकें।