Faridabad : वार्ड-9 के अंतर्गत आने वाले आश्रम रोड़ पर नाली का निर्माण न होने से घरों का पानी खाली प्लॉट में जमा हो रहा है। जिससे क्षेत्र में गंदगी और मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। नगर निगम ने सडक़ के दोनो ओर पानी निकासी का प्रबंध करने से पहले सडक़ का निर्माण जरूर कर दिया है, लेकिन घरों के गंदे पानी के निकासी के लिए नालियों के निर्माण के लिए कोई सुध नही ली है। वहीं क्षेत्र के खाली प्लॉटों में गंदा पानी जमा है, जिसे स्थानीय निवासी कूड़ा उठाने वाले वाहन न पहुंचने पर कूड़ेदान के रूप में इस्तेमाल कर रहे हे।
जिससे भयंकर दुर्गंध में लोगों का वहां रहना भी मुहाल हो गया है। स्थानीय निवासी रामसती, पूजा, कुुसुम, विनोद, रामचंद्र, प्रभा का कहना है कि पार्षद को कई इन समस्याओं के बार में शिकायत दी, पर आज जक समस्यां का कोई समाधान नही हो सका।
क्या कहते है अधिकारी-
इस सडक़ का अभी टेंडर बाकी है, जैसे ही टेंडर पास होता है। नालियों का काम शुरू हो जाएगा। वार्ड में कई जगह विकास कार्य चल रहे है। और वह मौके पर खुद जाकर समस्यां देखेंगे और जल्द ही इस समस्यां का भी समाधान हो जाएग।
प्रमोद कुमार, जे.ई नगर निगम