December 24, 2024

प्रत्येक माह के दूसरे शुक्रवार को आयोजित होगा सीधा संवाद कार्यक्रम

Chandigarh/Alive News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष वीपी यादव के अनुसार बोर्ड कर्मचारियों अधिकारियों की समस्या का समाधान करने के लिए “सीधा संवाद कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। अध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड के सभी कर्मचारी अधिकारी प्रत्येक परीक्षा में पूर्ण ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते हैं।

बोर्ड की सभी कर्मचारी अधिकारी के हितों को ध्यान में रखते हुए उनकी समस्याओं के निदान के लिए सीधा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीधा संवाद कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक माह के दूसरे शुक्रवार को किया जाएगा तथा कर्मचारियों अधिकारियों की समस्याओं का निदान करने के यथासंभव प्रयास किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि दसवीं कक्षा की परीक्षा में परीक्षार्थी के दो विषयों में फेल होने पर परीक्षार्थी का परिणाम अनुत्तीर्ण रहता है। अब परीक्षार्थी के भविष्य को देखते हुए व शिक्षा में सुधार लाने के उद्देश्य से बोर्ड की आगामी परीक्षा में 2 विषयों में फेल होने पर परीक्षार्थी का परिणाम अनुत्तीर्ण के स्थान पर कंपार्टमेंट घोषित करने पर बोर्ड द्वारा विचार किया जा रहा है।

हरियाणा ओपन स्कूल को जागृत करने के लिए मंथन किया जा रहा है। पढ़ाई छोड़ चुके युवाओं को फिर से पढ़ाई से जुड़ने के लिए शिक्षा बोर्ड ने ओपन बोर्ड री- लांच करने का निर्णय लिया है। इसकी रीलॉन्चिंग को लेकर अधिकारी मंथन कर व्यवस्थाओं को शीघ्र ही अमलीजामा बनाएंगे और प्राथमिक योजनाओं के तहत हर जिले में स्टडी सेंटर भी खोले जाएंगे।